in

Kanpur : पत्नी का आरोप- पति के कई महिलाओं से संबंध, 10 लाख की सुपारी देकर करा सकता है मेरी हत्या… बचा लीजिए A to Z Counsel

Kanpur : पत्नी का आरोप- पति के कई महिलाओं से संबंध, 10 लाख की सुपारी देकर करा सकता है मेरी हत्या... बचा लीजिए

[ad_1]

मेरे पति के कई महिलाओं से संबंध हैं। मुझे जान से मारने की धमकी देता है। कहता है कि दस लाख रुपये की सुपारी देकर तुम्हारी और बेटे की हत्या करवा दूंगा। हनुमंत विहार इलाके में रहने वाली महिला ने पति और ससुरालीजनों पर प्रताड़ित करने व जान से मारने की धमकी देकर जान बचाने के लिए थाने में गुहार लगाई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos

महिला द्वारा पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र के अनुसार उसका पति गरीब लड़कियों को पैसे के जाल में फंसा कर उनसे संबंध बनाता है और फिर पैसे देकर उनका मुंह बंद करा देता है। महिला के मुताबिक उनकी शादी अप्रैल 2018 को हुई थी। पति और ससुरालीजन उसे अक्सर दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं। उनका छह साल का एक बच्चा भी है।

पीड़िता के मुताबिक पति और ससुरालीजनों से परेशान होकर उसने कोर्ट में भरण-पोषण और घरेलू हिंसा का वाद दाखिल कर दिया। इस पर पति ने 2022 में तलाक का मुकदमा दाखिल कर दिया। हनुमंत विहार थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने कहा कि एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपों की जांच की जा रही है।

[ad_2]

PM Modi |  Modi held a meeting with the Board of Trustees of PM Cares Fund, praised the countrymen for their contribution.  Navabharat

PM Modi | Modi held a meeting with the Board of Trustees of PM Cares Fund, praised the countrymen for their contribution. Navabharat A to Z Counsel

कुछ घंटों में ही विराट कोहली ने सूर्यकुमार से छीन ली ऑरेंज कैप, पूरी तरह बदल गई दावेदारों की लिस्ट

कुछ घंटों में ही विराट कोहली ने सूर्यकुमार से छीन ली ऑरेंज कैप, पूरी तरह बदल गई दावेदारों की लिस्ट A to Z Counsel